PM Modi 5 Countries Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से विदेश दौरे पर रवाना हो रहे हैं....इस बार उनकी यात्रा की अवधि थोड़ी लंबी है...वह पांच देशों के दौरे पर रहेंगे...पीएम की यह यात्रा दो जुलाई से शुरू हो रही है और इस दौरे का समापन 9 जुलाई को होगा... प्रधानमंत्री जिन पांच देशों की यात्रा पर जा रहे हैं...उनके नाम हैं घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया....दोस्तो, पीएम मोदी के विदेश दौरे की एक खासियत यह भी है कि आम तौर पर वह एक देश की यात्रा नहीं करते...उनकी कोशिश रहती है कि एक बार में कम से कम दो से तीन देशों की यात्रा वह कर लें...